रविवार, 19 मई 2024

।। कुत्ता का पर्यायवाची।।

।। कुत्ता का पर्यायवाची।।
दो दोहों में सत्रह पर्यायवाची शब्द 
दीर्घजिह्वी सालावृक,कुत्ता कुक्कुर कुकर।
श्वा श्वान शुनि सारमेय,नखरायुध हैं कुकुर।।1।।
सोनहा पिल्ला व गृहप, डॉग कहावे शुनक।
हरियाणा-राजस्थान,कहता उसे गंडक।।2।।
(अ)शुनक और पिल्ला-कुत्ते के बच्चे को कहते हैं।
(ब) डॉग (Dog) अंग्रेजी में कहते हैं।
(स) गंडक - राजस्थानी और हरियाणवी भाषा में कुत्ता को गंडक कहा जाता है। कई कुत्तों को गंडकड़ा बोला जाता है। पर हिंदी में गंडक बिहार और नेपाल में बहने वाली एक नदी का नाम है। इस नदी को नेपाल मे सालिग्रामि और मैदान मे नारायनी कहते है यह पटना के निकट गंगा मे मिल जाती है।
धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें