।। अंकुश का पर्यायवाची।।
अंकुश के पर्याय जानने से पहले हम जानते हैं की मूलतः अंकुश क्या है:-अंकुश एक हथियार है जिसके द्वारा पिलवान हाथी को वश में करते हैं ।यह एक प्रकार का अस्त्र भी है, जो आठ प्रसिद्ध अस्त्र-शस्त्र की गिनती में आता है। जिसके बारे में कहा भी गया है :-
अंकुश बरछी शक्ति पवि गदा धनुष असि तीर।
आठ शस्त्र को चिह्न यह धारत पद बलबीर।।
आइए हम इसके प्रसिद्ध उन्नीस नामों/पर्यायवाची शब्दों को भी इन दो दोहों में देखते हैं ।
गजांकुश कोंचा अंकुश,रोकथाम गजबाँक।
चेक कन्ट्रोल प्रतिबंध,पाबंदी गजबाग।।1।।
नियंत्रण दबाव लगाम,काबू निग्रह निरोध।।
संयमन रोक निज मन, नहि जीवन अवरोध।।2।।
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें