सोमवार, 13 मई 2024

।। अंगद का पर्यायवाची।।

।।  अंगद का पर्यायवाची।।
तीन  दोहों में सोलह पर्यायवाची शब्द
अंगद शब्द हमारा ध्यान बाली पुत्र की ओर ले जाता है
जिनका  सात पर्याय पहले दोहे में स्पष्ट दिखता है।
दूसरे और तीसरे दोहे में अंगद आभूषण के नौ पर्याय हैं
आइए देखते हैं ---
बालितनय बालिकुमार,बालिपुत्र थे अंगद। 
बालिसुत ताराकुमार, तारेय पांव विहद।।1।।7
बाजूबीर बाहुबंद,बहुँठा बाजूबंद।
बजुल्ला व बिजावट, होते हैं भुजबंद।।2।।7
केयूर नाम है अमर, कहता सदा संस्कृत।
आर्मलेट से अलंकृत,जीवन महा झंकृत।।3।।2
Armlet

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें