नियम:-
हिन्दी के जिस वाक्य में किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान,जीव,जन्तु आदि के कहीं पर होने अथवा नहीं होने की बात कही जाय और ऐसे वाक्यों में prepositions में in, पर on/ over/upon/at, निकट near,बीच में between/among etc,आगे in front of/opposite,पीछे behind,नीचे under,.
किनारे /तट coast,किनारे-किनारे along आदि etc आये हों तो उस वाक्य का अनुवाद There शब्द से शुरु किया जाता है।
ध्यान रखें यहाँ there introducing adverb का कार्य करता है यहाँ इसका अपना कोई अर्थ नहीं होता ।वाक्य में यहाँ/वहाँ शब्द आने पर here/there अलग से वापस लिखना होता है।
अंग्रेजी के साधारण वाक्यों का नियम है कि कर्ता सबसे पहले आता है और क्रिया कर्ता के बाद लेकिन
There वाले वाक्यों में क्रिया is,are,was, were के बाद कर्ता आता है।
दूसरी मत्त्वपूर्ण बात there के बाद हिन्दी वाक्य के पीछे से सार्थक शब्दों की अंग्रेजी लिखते हुवे शुरू तक लिखते हैं और अनुवाद पूर्ण हो जाता है।
इसका सूत्र यो बनता है---/
There+to be(is,are,was, were)+ subject+preposition+place etc.
Examples:-
1.There is a book on the table.
2.There was a bird in the tree.
3. There was no water in the pond.
4.There is a close friendship between Ram and Shyam.
5.There was a dog under the tree.
Note:-
जिस वाक्य में होना to be क्रिया के अतिरिक्त कोई दूसरी क्रिया तो उक्त शर्तों के रहते हुवे भी there वाले नियम से वाक्य नहीं बनेगा।
जैसे
वह बाग में टहलता है।
He walks in the garden.
आज के शब्द
Wood, garden, orchard, kitchen garden,forest-jungle क्रमशः
छोटा और कम सघन जंगल, सामान्य बाग, वह बाग जिसमें फलदार वृक्ष हो,जहाँ रसोई के साग-सब्जी उपजे, विशाल और सघन जंगल।
Thanks
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें