दो दोहों में 18 पर्यायवाची शब्द:-
हेकड़ी शेखी प्राइड, इगो वैनिटी दंभ।
अहं अभिमान शान मद,अकड़ गुरूर घमंड।।1।।
यहां ध्यान रखें कि इस दोहे में "प्राइड इगो वैनिटी ये तीन शब्द इंग्लिश के है। गुरूर को ग़रूर भी कहा जाता है।
इस प्रकार इस दोहे के सभी के सभी तेरह शब्द अहंकार के पर्यायवाची हैं।
दूसरा दोहा हमें शिक्षा दे रहा है देखें:
अच्छा नहि ऐठ गुमान, करें सबका सम्मान।।
त्यागें गर्व दर्प मान, रखें निज स्वाभिमान ।।2।।
इस दोहे में ऐठ ,गुमान, गर्व, दर्प और मान कुल पांच शब्द अहंकार के पर्यायवाची हैं। शेष शब्दों के माध्यम से इस दोहे को शिक्षाप्रद बनाया गया है।
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें