मंगलवार, 13 जुलाई 2021

।।Possessives Part 3rd।।

        ।।Possessives Part 3rd।।
      Possessive के पहले दो भागों में हमने सर्वनाम (Pronoun)के संबंध कारक पर विचार किया।
      अब संज्ञा(Noun)के संबंध कारक पर विचार करें--यह ध्यान ही है कि हिन्दी में का, की, के संज्ञा के तुरंत बाद आकर संबंध कारक का कार्य करते हैं और अंग्रेजी में साधारणतः s औऱ of लगाते है।आइये हम इनके प्रयोग को जानें।
1.मनुष्य के नाम अथवा मनुष्य सूचक शव्द के साथ(s)
जोड़ा जाता है --
.Ram's horse is fast.
.Man'life is short.
.The boy's name is Hari.
     परन्तु ऐसे Noun जिनका बहुवचन s जोड़कर बनता है उनके अंत में केवल apostrophe(') अंत में
जोड़ देते हैं। जैसे--
. The boys'booka are lying on the ground.
.The horses' legs are long.
      परन्तु ऐसे Nouns जिनके बहुवचन के अंत मे s नहीं आता वहाँ ('s) लगेगा--
. Men's clothes are plain.
2.बड़े-बड़े पशुओं कभी-कभी छोटे-छोटे पशुओं व कीड़े-मकोडों के लिए भी ('s) आता है।
.The cow's tail is long.
.The ant's eggs are small.
3.निर्जीव पदार्थों  में apostrophe s ('s) का प्रयोग नहीं होता है ,उनके साथ of का प्रयोग बाद में आने वाले शब्दों के बाद होता है। जैसे--
.The door of the house.
.The legs of the table.
4. समय तथा दूरी सूचक निर्जीव शब्दों के साथ ('s) लगता है।जैसे---
. One year's time.
.Two Mike's distance.
5.जब हम निर्जीव को सजीव की तरह प्रयोग करते है तब ('s) को ही लिखते हैं। जैसे---
.प्रेम के बाण.Love's shaft.
6. कई संज्ञाओं की स्थिति में केवल अंतिम  से पहले ('s) आयेगा। जैसे---
.Gopal, Ganesh, Girdhari and Hair's fathers are rich.
7.यदि एक ही संज्ञा के लिए दो possessive adjectives आये हो तो केवल पहली बार ही संज्ञा का प्रयोग होगा। जैसे---
.Johan's  book is red but Moran's  is green.
8. Possessive adjectives के बाद house,shop, school, college, hospital, church आदि आने पर इनका लोप हो जाता है।जैसे-
.Mohan went to the barber's and had a shave.
9.मनुष्य वाची लम्बे नामों के साथ of का प्रयोग होता है।जैसे--
.He is the son of the commander-in-chief.
10.of, और 's  दोनों के द्वारा सम्बन्ध कारक सूचित किये जाते हैं लेकिन दोनों  का अंतर जानें।
'S तो possession/ownership बतलाता है औऱ of स्वामित्व या अधिकार न बताकर जिस संज्ञा के साथ रहता है उसका वर्णन करता है।जैसे--
.A king's picture.
.A picture of the king .
दोनों में महान अंतर है
                 ।।Thanks।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें