शनिवार, 26 जून 2021

Possessives Part 2nd

          ।।Possessives Part 2nd।।
नियम:-हिन्दी के अपना,अपनी,अपने इन तीन विशेषणों से जहाँ काम चल जाता है वही अंग्रेजी में इन तीनों के लिए सात my, our, your, his, her, its और their का प्रयोग होता है।
       इन सातों विशेषणों का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि किस पुरुष के लिए हिन्दी वाक्य में अपना, अपनी, अपने आये हैं फिर उस पुरूष के लिंग और वचन का ध्यान रख इनका प्रयोग करें।ध्यान रखें---
 I,we,you,he या एक पुरुष, she या एक स्त्री, it या एक छोटे जीव,निर्जीव, अन्य, they या अनेक स्त्री, पुरुष अन्य के साथ क्रमशः my,our,your,his,her,its और their का प्रयोग होगा।
      इसी प्रकार ध्यान रखें कि मेरा, मेरी, मेरे=my ; हमारा,हमारी,हमारे=our; तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हारे=your; उसका, उसकी, उसके(he, she, it के अनुसार)=his, her, its और उनका, उनकी ,उनके बहुवचन  = their का प्रयोग किया जाता है।
Example:-
1.I sleep in my room.
2.We love our country.
3.You respect your elders.
4.Ram/He loves his parents.
5.Sita/She loves her husband.
6.The bitch/It licks its pup.
7.People love their home.
विशेष:-
कभी- इनके साथ own का प्रयोग जोर देने के लिए किया जाता है, ध्यान रखे own का प्रयोग Possessive के साथ ही होगा अकेले नहीं।
जैसे:-
We love own  country.(wrong)
We love our own  country.( right)
          ।। Thanks  ।। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें