(OXYMORON)
विरोधाभास’ शब्द ’विरोध+आभास’ के योग से बना है।इस प्रकार जहाँ विरोध न होते हुए भी विरोध का आभास हो वहाँ 'विरोधाभास अलंकार' होता है।
विरोधाभास अलंकार के अंतर्गत एक ही वाक्य में आपस में कटाक्ष करते हुए दो या दो से अधिक भावों का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण :-
"मोहब्बत एक मीठा ज़हर है"
इस वाक्य में ज़हर को मीठा बताया गया है जबकि ये ज्ञातव्य है कि ज़हर मीठा नहीं होता। अतः, यहाँ पर विरोधाभास अलंकार है।
सुधि आये सुधि जाय
मीठी लगै अँखियान लुनाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें