l लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
l लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

√पर्यायवाची तलवार के

           ।। तलवार के पर्यायवाची शब्द।।
   (एक ही दोहे में ग्यारह पर्यायवाची शब्द)
असि करवाल दुधारा च, चन्द्रहास तलवार।
शमशीर शायक कृपाण, खंजर खड्ग कटार।।
#असि:- तलवार का प्रसिद्ध पर्याय है जिसके लिए प्रायः #भुजाली,#बरछी,#बरछा,#कुकरी या #खुखरी आदि भी आते हैं।
#करवाल:-तलवार के साथ-साथ #नख/#नाखून के लिए भी इसका प्रयोग होता है।
#दुधारा:-तलवार का एक प्रकार है जिसके दोनों ओर धार होती है,यह छोटा या बड़ा हो सकता है।
#चन्द्रहास:-तलवार को भी कहते  हैं और चन्द्रमा की उज्ज्वल आभा;चमकती हुई तलवार;एक सफेद चमकीली धातु जिससे सिक्के,गहने,बर्तन आदि बनाये जाते हैं  को भी कहते हैं। हाँ रावण की वह तलवार जिसे भगवान शंकर ने उसे दिया था उसका नाम भी चन्द्रहास था  देखें:-
#चंद्रहास हरु मम परितापं। रघुपति बिरह अनल संजातं॥
#शमशीर:- इसे #शमशेर व #बघनखा भी कहा जाता है।यह अंग्रेजी में #sword है।यह #शेर की पूँछ/नख के शक्ल का हथियार होता है।
#शायक:-सामान्यतः इसका अर्थ शर, तीर या बाण होता है लेकिन यह तलवार के अर्थ में भी प्रयुक्त होता है।
#कृपाण:- ध्यान रखें यह तलवार के लिए प्रसिद्ध है लेकिन इस जैसा ही #कृपण शब्द है जिसका अर्थ कंजूस,लोभी व लालची होता है।
#खंजर:-#छोटी तलवार होती है जिसे #क्षुरिका भी कहते है।
#खड्ग:-यह दुधारी होती है इसकी कथा है कि दानवों से तंग आकर देवताओं ने हिमालय में यज्ञ किया जिससे एक दिव्य आयुध निकाला जिसका नाम ब्रह्माजी ने खड्ग रखा।
#कटार:-ध्यान रखना है कि कटार एक बालिश्त/बित्ते का तिकोना और दुधारा हथियार है और #कुठार फरसा है।
     हिंदी के सभी क्लासेज एवं कंपेटिशन्स के लिए इम्पोर्टेन्ट शब्दों के पर्यायवाची जानने के लिए चैनल सब्सक्राइब कर बेल बटन को क्लिक करें।वीडियो पसंद आने पर कमेन्ट जरूर लिखें लाइक व शेयर करें।
      ।।धन्यवाद thank you very much।।