Rule 1:-अंग्रेजी के किसी भी वाक्य में यदि कोई विशेषण(adjective) पूरक पद बनकर आता है तो उसके साथ
वर्तमान काल (present tense) में कर्ता के अनुसार is, are,am और
भूतकाल ( past tense )में कर्ता के अनुसार was,were का प्रयोग अवश्य होता है।
NOTE:-
सकर्मक क्रियाओं (transitive verbs) के बाद ed जोड़कर/क्रिया third अर्थात क्रिया की past participle form को विशेषण के रुप में लिखा जाता है।
सूत्र:-कर्ता+is, are, am,was,were+verb3 + etc.
Examples
मैं काम से थका हुआ हूँ।
I am tired with work.
तुम्हारे पिताजी तुम्हारे बर्ताव से प्रसन्न हैं।
Your father is pleased with your behaviour.
पृथ्वी हरी घास से ढकी थी।
The earth was covered with green grass.
मकान ईट के बने थे।
The houses were made of brick.
Note
1:- tired, pleased और displeased के साथ with आता है।
2:- made के साथ of आता है।
3:-life & death are abstract noun so never use the before them.
Life is short.
Death is certain.
4:-मैं तुम्हारे साहस (से,में,पर) आश्चर्य चकित था।
I was surprised at your boldness.
अर्थात surprised के साथ at आता है।
5:-
Disappointed, hopeless , despaired ( निराश)
मनुष्य के निराश होने पर in, उत्पन्न फल से निराश होने पर with भावी फल से निराश होने पर of का प्रयोग होता है।
1-The old man is disappointed in his son.
2-The boy was disappointed with the result of his examination.
3-The doctor was despaired of patients'life.
6:-आश्चर्य चकित के लिए ये सभी शब्द लगभग समान हैं:- surprised, astonished, amazed, dumbfounded, struck dumb.
।। Thank you very much ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें