💐केला के पर्यायवाची💐
कुंजरावसा भानुफल गजवसा मृत्युपुष्प।अशुमत्फला तंतुविग्रह कदली वृहत्तपुष्प।।मोचा मधुरा हि वारण रम्भा व मुक्तसार।
काष्ठीला मंजिफला च केला के पर्याय।।
नोट:-आइये केला के निम्न पर्यायवाची शब्दों
को विस्तार से समझ लेते है----
1-कुंजरावसा और गजवसा केला के अद्भुत
पर्याय हैं।कुंजर और गज का अर्थ हाथी
भी होता है ।
2-भानुफल को सूर्यफल भी कहा जाता है।
3-मृत्युपुष्प ,केला का पौधा एक बार पुष्प
और फल देने के बाद मर जाता है इसलिए
इसे मृत्युपुष्प कहा जाता है।गन्ने को भी
मृत्युपुष्प कहा जाता है।
4-कदली,काले और लाल रंग का एक हिरन
जिसका स्थान महाभारत आदि ग्रंथों में
कंबोज देश लिखा गया है भी होता है।
कमलगट्टा और पताका को भी कदली
कहा जाता है।
5- वृहत्तपुष्प केले के पुष्प बड़े होते है इसलिए
इसे वृहत्तपुष्प कहते हैं।
6-मोचा,सेमलऔर सहजन को भी कहते हैं।
7-मधुरा केले के मीठा होने के कारण कहा
जाता है।
8-वारण,किसी बात को न करने का संकेत
या आज्ञा, निषेध,मनाही रोक, रुकावट,
बाधा और हाथी को भी वारण कहते हैं।
8- रम्भा स्वर्ग लोक की अप्रतिम सुन्दरी
अप्सरा का भी नाम है जिसकी उत्पत्ति
सागर मंथन से मानी जाती है।
विशेष:-दूसरे दोहे में हि, व, च, के
और पर्याय शब्द पद पूर्ति के लिए
आये है बाकी दोनों दोहों के शेष
सभी सोलह पद अर्थात शब्द केला
के पर्यायवाची हैं।
।।धन्यवाद।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें