बैल बैल में अन्तर है ,जैसे नन्दी और साड़ में !
अन्तर नहीं है सभी बैलो में ,
पर है प्रेमचंद के हीरा मोती और आज के बैलो में !!
उपन्यास सम्राट ने आदमी को बैल और गधा कह डाला !
बैल और गधा की समानता दो बैलो की कथा में आदमी से कर डाला !!
वास्तव में समानता है ,अन्तर है ,
मानव मानव में ही महद अन्तर है !
कही कही तो बिल्कुल अन्तर नहीं है जानवरों और मानवों में !
समानता है आहार निद्रा भय मैथुन और दोनों की आक्रामकता में !!
धर्म धुरी धरा धारन हेतु ,सत्य श्रम निष्ठा कर्म पालन हेतु !
मानवता मानव को मानव बनाने हेतु ,दानव और पशु से अलग रखने हेतु !!
जब अन्तर नहीं प्रेमजी के जानवरों और मानवो में !
तो फिर अन्तर कैसे जानवरों की प्रजातियों में !!
रीछ और भालू में है क्या अन्तर !
कहां है गधो और गदहो में अन्तर !!
कोई खच्चर है तो कोई टट्टू है ,कई मौलिक है तो कई वर्णशंकर है !
कोई गवई है तो कोई शहरी है ,कोई नगरी है तो कोई बाहरी है !!
कोई काला है तो कई धवरा है ,कोई अपना है तो कोई पराया है !
सच है हम इस बात से घबराये है ,कि हम एक दूसरे के साए है !!
कोई दुबला है कोई पतला है ,कोई छोटा है कोई मोटा है !
कोई फेकू है कोई टेकू है ,कोई सुलझा है कोई उलझा है !!
कोई साफ़ है कोई गंदा है ,कोई आधा है कोई पूरा है !
कोई मानक है कोई पैमाना है ,कोई क्षणिक है तो कोई ज़माना है !!
कोई आज है कोई कल है ,कोई भूत है कोई वर्तमान है !
कोई आस्था है कोई विश्वास है ,कोई ठग है कोई धोखेबाज है !!
कोई सच है कोई झूठ है ,कोई वर्तमान कोई भविष्य है !
कोई ज्ञात है कोई अज्ञात ,कोई पराया है कोई अपना है !!
कोई रात है कोई दिन है ,कोई हकीकत है कोई सपना है !
कोई चरित्रवान है कोई चरित्रहीन है ,कोई पूर्ण है कोई अपूर्ण है !!
कोई लेता लेता है कोई देता देता है ,कोई लेता देता है कोई देता लेता है !
कोई लेता है तो देता नहीं है ,कोई देता है तो कोई लेता नहीं है !!
कोई जग जाहिर है कोई माहिर है ,कोई सर्पेंट है कोई सर्वेंट है !
कोई जानता है तब मानता है ,कोई मानकर ही जानता है !!
कोई सीमित अपनो तक तो कोई विस्तृत परायो तक !
कोई आशावादी है कोई निराशावादी ,कोई आस्तिक है कोई नास्तिक !!
कोई असली है कोई नकली ,कोई सदाचारी तो कोई कदाचारी !
कोई ज्ञानी है कोई अज्ञानी ,कोई मानी है कोई अभिमानी !!
कोई सब है अकेले यानि स्वयं में दोनों -------
नर हैं या हैं वे नारी उनको तुम चुनो !
इन सबमे समानता है या फिर अन्तर ,यह जानना ही है जंतर मंतर !!
कोई कहता है कोई सुनता है ,कोई चुनता है कोई गुनता है !
कोई जानता है कोई मानता है ,कोई पारखी है तो कोई परख है !
कोई बड़ा बड़ा है कोई छोटा छोटा ,कोई बड़ा ही छोटा है तो कोई छोटा ही बड़ा है !!
तो कोई छोटा बड़ा दोनों है ,पर है जरुर -----
तो फिर क्या अन्तर है हममे और तुममे --
अन्तर है तुम तुम हो हम हम हैं ,यह हमारा है वह तुम्हारा है ---
इसी का तो जबरदस्त रगडा है पर जो भी हो अन्तर नहीं है !!
समानता है -आये एक ढंग से जाए एक ढंग से ----
यहाँ का यही रह जाए सब जानते है सब मानते है !
अन्तर है -सर्व श्रेष्ठ और निकृष्ट में हार और जीत में हानि व लाभ में,
जान बूझकर करने व अनजाने हो जाने में ठगने ठगाने पाने व गावाने में,
बनाने व बिगाड़ने में निर्माण व विनाश में !!
अन्तर है -कथनी और करनी में ----
धोखेबाजो की विश्वासघातियो की ठगों की लूटनेवालो की अन्यायियो की !
दोहरी चालवालो की बेइमानो की झूठो की चोरो चिकारो की और नामर्दों की !!
अन्तर नहीं है -कथनी और करनी में ---
रसूक वालो की ईमानदारों की !
सच्चे और नेक आचरण वालो की !!
मर्दों की जुबान एक होती है -मिथक है -सच है -इसका वजूद है !
फिर भी सभी मर्द एक सा होते हैं क्या -या नहीं ,
अन्तर है मर्द मर्द में अन्तर नहीं है नामर्दों में !!
इसीलिए तो --
कोई हँसता है कोई रोता है ,कोई जगता है कोई सोता है !
कोई हँसाता है कोई रुलाता है ,कोई जगाता है कोई सुलाता है !!
क्या अन्तर है भूत वर्तमान भविष्य में -है भी -नहीं भी ----
मानव ही दानव था है और रहेगा पर सभी नहीं !
मानव ही मानव थे है और रहेगे पर सभी नहीं !!
तो अन्तर कैसा और क्यों कहा कहा और कब कब ---
चौपाया और चारपाई में भाई और भाई में समानता है अन्तर है !
राम और भरत सा युधिष्ठिरऔर दुर्योधन सा अन्तर है !!
मानव और दानव में अन्तर तब तक !
मानवता आभूषण है मानव का जब तक !!
दानवता श्रृगार जब हमारी !
हम दानव से भी पड़ेगे भारी !!
समानता है जोड़ने और निर्माण में अन्तर है बिगाड़ने और विनाश में !
समानता है दौड़ने और दौडाने में अन्तर है भागने और भगाने में !!
जाति धर्म सम्प्रदाय भाषा भेष आदि में अन्तर है !
अन्तर नहीं है जब हम मानव है वसुंधरा ही कुटुम्ब है !!
अन्तर है तो इसे बनाए रखना भी है --क्योकि --
गागर गागर है और सागर सागर है हिम हिम है और हिमालय हिमालय है !
झूठ सच हार जीत हानि लाभ जीवन मरन जश अपयश दुःख सुख झेलना ही है !!
करिश्मा का इंतजार नहीं कर्म का करो सम्मान !
निश्चय ही अन्तर रहते ही बदा लोगे मान !!
अन्तर को पाटना समानता को लाना !
यही है सच्चे विकाश को बुलाना !!
इसके लिए स्व अनुशासन से मन पर विजय पाना !
समस्त अवगुणों को आवश्यक स्व से दूर भगाना !!
पर को न देख स्व को देखे सच्चाई को पेखे !
कुछ भी नहीं रहा है पर सच्चाई रहेगी इसे ही सच लेखे !!
समानता है सच और सच्चाई में -अन्तर है झूठ और झुठाई में !
समानता है अच्छे और अच्छाई में अन्तर है बुरे और बुराई में !!
अन्तर नहीं है सभी बैलो में ,
पर है प्रेमचंद के हीरा मोती और आज के बैलो में !!
उपन्यास सम्राट ने आदमी को बैल और गधा कह डाला !
बैल और गधा की समानता दो बैलो की कथा में आदमी से कर डाला !!
वास्तव में समानता है ,अन्तर है ,
मानव मानव में ही महद अन्तर है !
कही कही तो बिल्कुल अन्तर नहीं है जानवरों और मानवों में !
समानता है आहार निद्रा भय मैथुन और दोनों की आक्रामकता में !!
धर्म धुरी धरा धारन हेतु ,सत्य श्रम निष्ठा कर्म पालन हेतु !
मानवता मानव को मानव बनाने हेतु ,दानव और पशु से अलग रखने हेतु !!
जब अन्तर नहीं प्रेमजी के जानवरों और मानवो में !
तो फिर अन्तर कैसे जानवरों की प्रजातियों में !!
रीछ और भालू में है क्या अन्तर !
कहां है गधो और गदहो में अन्तर !!
कोई खच्चर है तो कोई टट्टू है ,कई मौलिक है तो कई वर्णशंकर है !
कोई गवई है तो कोई शहरी है ,कोई नगरी है तो कोई बाहरी है !!
कोई काला है तो कई धवरा है ,कोई अपना है तो कोई पराया है !
सच है हम इस बात से घबराये है ,कि हम एक दूसरे के साए है !!
कोई दुबला है कोई पतला है ,कोई छोटा है कोई मोटा है !
कोई फेकू है कोई टेकू है ,कोई सुलझा है कोई उलझा है !!
कोई साफ़ है कोई गंदा है ,कोई आधा है कोई पूरा है !
कोई मानक है कोई पैमाना है ,कोई क्षणिक है तो कोई ज़माना है !!
कोई आज है कोई कल है ,कोई भूत है कोई वर्तमान है !
कोई आस्था है कोई विश्वास है ,कोई ठग है कोई धोखेबाज है !!
कोई सच है कोई झूठ है ,कोई वर्तमान कोई भविष्य है !
कोई ज्ञात है कोई अज्ञात ,कोई पराया है कोई अपना है !!
कोई रात है कोई दिन है ,कोई हकीकत है कोई सपना है !
कोई चरित्रवान है कोई चरित्रहीन है ,कोई पूर्ण है कोई अपूर्ण है !!
कोई लेता लेता है कोई देता देता है ,कोई लेता देता है कोई देता लेता है !
कोई लेता है तो देता नहीं है ,कोई देता है तो कोई लेता नहीं है !!
कोई जग जाहिर है कोई माहिर है ,कोई सर्पेंट है कोई सर्वेंट है !
कोई जानता है तब मानता है ,कोई मानकर ही जानता है !!
कोई सीमित अपनो तक तो कोई विस्तृत परायो तक !
कोई आशावादी है कोई निराशावादी ,कोई आस्तिक है कोई नास्तिक !!
कोई असली है कोई नकली ,कोई सदाचारी तो कोई कदाचारी !
कोई ज्ञानी है कोई अज्ञानी ,कोई मानी है कोई अभिमानी !!
कोई सब है अकेले यानि स्वयं में दोनों -------
नर हैं या हैं वे नारी उनको तुम चुनो !
इन सबमे समानता है या फिर अन्तर ,यह जानना ही है जंतर मंतर !!
कोई कहता है कोई सुनता है ,कोई चुनता है कोई गुनता है !
कोई जानता है कोई मानता है ,कोई पारखी है तो कोई परख है !
कोई बड़ा बड़ा है कोई छोटा छोटा ,कोई बड़ा ही छोटा है तो कोई छोटा ही बड़ा है !!
तो कोई छोटा बड़ा दोनों है ,पर है जरुर -----
तो फिर क्या अन्तर है हममे और तुममे --
अन्तर है तुम तुम हो हम हम हैं ,यह हमारा है वह तुम्हारा है ---
इसी का तो जबरदस्त रगडा है पर जो भी हो अन्तर नहीं है !!
समानता है -आये एक ढंग से जाए एक ढंग से ----
यहाँ का यही रह जाए सब जानते है सब मानते है !
अन्तर है -सर्व श्रेष्ठ और निकृष्ट में हार और जीत में हानि व लाभ में,
जान बूझकर करने व अनजाने हो जाने में ठगने ठगाने पाने व गावाने में,
बनाने व बिगाड़ने में निर्माण व विनाश में !!
अन्तर है -कथनी और करनी में ----
धोखेबाजो की विश्वासघातियो की ठगों की लूटनेवालो की अन्यायियो की !
दोहरी चालवालो की बेइमानो की झूठो की चोरो चिकारो की और नामर्दों की !!
अन्तर नहीं है -कथनी और करनी में ---
रसूक वालो की ईमानदारों की !
सच्चे और नेक आचरण वालो की !!
मर्दों की जुबान एक होती है -मिथक है -सच है -इसका वजूद है !
फिर भी सभी मर्द एक सा होते हैं क्या -या नहीं ,
अन्तर है मर्द मर्द में अन्तर नहीं है नामर्दों में !!
इसीलिए तो --
कोई हँसता है कोई रोता है ,कोई जगता है कोई सोता है !
कोई हँसाता है कोई रुलाता है ,कोई जगाता है कोई सुलाता है !!
क्या अन्तर है भूत वर्तमान भविष्य में -है भी -नहीं भी ----
मानव ही दानव था है और रहेगा पर सभी नहीं !
मानव ही मानव थे है और रहेगे पर सभी नहीं !!
तो अन्तर कैसा और क्यों कहा कहा और कब कब ---
चौपाया और चारपाई में भाई और भाई में समानता है अन्तर है !
राम और भरत सा युधिष्ठिरऔर दुर्योधन सा अन्तर है !!
मानव और दानव में अन्तर तब तक !
मानवता आभूषण है मानव का जब तक !!
दानवता श्रृगार जब हमारी !
हम दानव से भी पड़ेगे भारी !!
समानता है जोड़ने और निर्माण में अन्तर है बिगाड़ने और विनाश में !
समानता है दौड़ने और दौडाने में अन्तर है भागने और भगाने में !!
जाति धर्म सम्प्रदाय भाषा भेष आदि में अन्तर है !
अन्तर नहीं है जब हम मानव है वसुंधरा ही कुटुम्ब है !!
अन्तर है तो इसे बनाए रखना भी है --क्योकि --
गागर गागर है और सागर सागर है हिम हिम है और हिमालय हिमालय है !
झूठ सच हार जीत हानि लाभ जीवन मरन जश अपयश दुःख सुख झेलना ही है !!
करिश्मा का इंतजार नहीं कर्म का करो सम्मान !
निश्चय ही अन्तर रहते ही बदा लोगे मान !!
अन्तर को पाटना समानता को लाना !
यही है सच्चे विकाश को बुलाना !!
इसके लिए स्व अनुशासन से मन पर विजय पाना !
समस्त अवगुणों को आवश्यक स्व से दूर भगाना !!
पर को न देख स्व को देखे सच्चाई को पेखे !
कुछ भी नहीं रहा है पर सच्चाई रहेगी इसे ही सच लेखे !!
समानता है सच और सच्चाई में -अन्तर है झूठ और झुठाई में !
समानता है अच्छे और अच्छाई में अन्तर है बुरे और बुराई में !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें