✓मानस चर्चा ।।हम बुराइयों से बच सकते हैं ।।
मानस चर्चा
।।हम बुराइयों से बच सकते हैं ।।
उमा जे राम चरन रत बिगत काम मद क्रोध ।
निज प्रभुमय देखहिं जगत केहि सन करहिं बिरोध ।।
एक बार एक महात्मा जी के पास दो आदमी ज्ञान लेने के
लिए आए। महात्मा बहुत पहुंचे हुए थे। उन्होंने दोनों को
एक-एक चिडिया दे दी और कहा:- जाओ, इन चिडियाओं को ऐसी जगह मार कर लाओ जहाँ कोई और आपको देखें नहीं। उनमें से एक तो तुरंत ही पेड़ की ओट में जाकर उस चिडिया को मार कर ले आया। जो दूसरा व्यक्ति था वह किसी सुनसान जगह पर चला गया।
जब वह उस चिडिया को मारने ही वाला था, वह अचानक रुक गया और सोचने लगा- जब मैं इसे मारता हूँ तो यह मुझे देखती है और मैं भी इसे देखता हूँ। तब तो हम दो हो गये और तीसरा ईश्वर भी यह सब कुछ देख रहा है। महात्मा जी का आदेश है कि इस चिडिया को वहाँ मारना जहाँ कोई और न देखें।
कहहु सो कहाँ जहाँ प्रभु नाही ।।
आखिर यह सोचकर उस चिडिया को महात्मा जी के पास जीवित ही ले आया और बोला- "महात्मा जी ! मुझे तो ऐसी कोई जगह नहीं मिली जहां कोई नहीं देखता हो, क्योंकि ईश्वर हर जगह मौजूद है।"
महात्मा जी ने कहा:- "तुम ही ज्ञान के सही अधिकारी हो। मैं तुझे ज्ञान दूंगा।" महात्मा जी ने उस दूसरे आदमी को वहां से डांट कर भगा दिया और इस आदमी को सम्पूर्ण ज्ञान दिया।मानस में गोस्वामीजी ने तो हमें बताया ही है कि
देस काल दिसि बिदिसहु माँही ।
कहहु सो कहाँ जहाँ प्रभु नाही ।।
।।जय श्री राम जय हनुमान।।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ