रविवार, 17 नवंबर 2024

मानस चर्चा ।।मिथिलेश/मिथिलापति की कथा ।।

मानस चर्चा ।।मिथिलेश/मिथिलापति की कथा ।।आधार
विश्वामित्र महामुनि आए। समाचार मिथिलापति पाए ॥
संग सचिव सुचि भूरि भट भूसुर बर गुर ग्याति ।
चले मिलन मुनिनायकहि मुदित राउ येहि भाँति ॥ 
  ग्याति (ज्ञाति) = एक ही गोत्र वा वंशके लोग; गोतिया; भाई - बन्धु ।
महामुनि विश्वामित्रजी आये हैं (यह ) समाचार (सूचना, खबर ) मिथिलाके राजा श्रीजनकजीकोमिला ॥  पवित्र निष्कपट मन्त्रियों, निश्छल सच्चे बहुत से योद्धाओं, श्रेष्ठ (वेदपाठी ब्राह्मणों, गुरु श्रीशतानन्दजी और अपने जातिके ( श्रेष्ठ वा वृद्ध) लोगों - कुटुम्बियोंको साथमें लेकर और प्रसन्न होकर,राजा मुनिश्रेष्ठ विश्वामित्रजीसे मिलनेको चले। 
'महामुनि' अर्थात् भारी मुनि हैं - इसीसे भारी तैयारीके साथ मिलने आये। आइए अब हम मिथिलापति के कुल की अद्भुत कथा का आनन्द लेते हैं।
बहुत पहले की बात है निमि नाम के एक राजा रहते थे , जो बड़े ही धर्मात्मा थे । निमि ने एक समय,  राजसूय यज्ञ करने का संकल्प लिया । आवश्यक समस्त वस्तुओं का उन्होंने संग्रह कर लिया , यज्ञ वेदी भी, एक स्वच्छ स्थान ढूंढ कर निर्मित करा दिया । राजा ने वेदी के स्थान पर एक बहुत बड़ा मंडप बनाया था । निमी ने उस यज्ञ के लिए अनेक महात्मा ऋषियों को आमंत्रण भेज दिया ।
वशिष्ट जी, राजा निमि के कुल गुरु थे । इसी कारण से, उनको आचार्य बनाने का निर्णय लिया । निमि अपना आमंत्रण लेकर वशिष्ठ जी के पास गया । निमि की बात सुनकर वशिष्ठ जी कहते हैं , राजन मैंने पहले ही देवराज इंद्र के यज्ञ का आचार्य  का कार्य ले लिया है । जिसकी अवधि 500 वर्षों तक है । इसीलिए मैं पहले इंद्र का कार्य खत्म करके बाद में तुम्हारा कार्य करूंगा । तब तक तुम मेरी प्रतीक्षा करो । वशिष्ठ जी की बात सुनकर निमी कहते हैं, गुरुदेव मैंने सारी सामग्रियों को एकत्रित कर लिया है । अब उन्हें कैसे संभाल कर रखूं , 500 वर्षों तक संभाल कर रखना कठिन है । इसीलिए आप कृपया पहले मेरा यज्ञ करादीजिए और बाद में इंद्र का यज्ञ कराने के लिए जाइए ।
वशिष्टजीने , निमि की एक बात भी नहीं सुनी । वह इंद्र का यज्ञ कराने के लिए चलेगए । इससे महाराज निमि  बहुत ही उदास हो गए । इसके बाद महाराज निमि ने ऋषि गौतम को अपना आचार्य बनाया । राजा निमि ने अपने यज्ञ को आरंभ कर दिया । यज्ञ संपन्न होने के बाद  महाराजने ब्राह्मणों को अनेक उपहार दिया । उधर 500 वर्षों के बाद, वशिष्ट जी इंद्र का यज्ञ संपन्न कराकर आ गए । उनके मन में विचार आया कि , पहले मुझे निमि राजा ने यज्ञ के लिए कहा था । अब मुझे वहां पर जाना चाहिए और देखना चाहिए कि राजा निमि क्या कर रहे हैं । यह सोच कर वशिष्ट जी निमि के महल में गए । वशिष्ट जी ने सैनिकों से कहा कि वे राजा को उनके आने की सूचना दें । किंतु उस समय राजा निमि सो रहे थे, इसीलिए सैनिकों ने उन्हें नहीं उठाया ।
राजा गहरी नींद में थे और इधर वशिष्ठ जी समझ गए कि राजा उनका अपमान कर रहे हैं । वशिष्ट को यह  बात पता चली कि, राजा ने गौतम ऋषि द्वारा अपना यज्ञ संपन्न करा लिया है । राजा के ना आने से , वशिस्ठ जी को क्रोध आगया । वशिष्ट ने  निमी राजा को शाप दे दिया कि,  तुम विदेह हो जाओ । जब सैनिकों ने शाप सुना , तो वे भयभीत हो गए ।  शीघ्र जाकर राजा को उठाया , यह समाचार सुनकर राजा निमि, क्रोधित वशिष्ठ जी के सामने आ गए । महाराज के मन में  कोई भी दुर्भावना नहीं थी । उन्होंने अत्यंत ही मीठे और गंभीर वचन कहना आरंभ किया ।
राजा ने कहा, गुरुदेव आप तो बड़े ही धर्मात्मा व्यक्ति है । फिर भी आपको क्रोध कैसे आ गया । आप जानते हैं कि, मैं निरपराधी हूं , मैंने आपसे बहुत विनती की, किंतु आपने मेरी एक नहीं सुनी । लोभ में पढ़कर इंद्रका यज्ञ कराने चले गए । इसी कारणवश मैंने महर्षि गौतम को आचार्य बनाकर,  अपना यज्ञ कराया । आपने व्यर्थ ही क्रोध में आकर मुझे शाप दे दिया । ब्राह्मणों को कभी क्रोध नहीं करना चाहिए, क्योंकि क्रोध चांडाल से भी अधिक अस्पृश्य है । गुरुदेव , ब्राह्मणों को सदैव शांत रहना चाहिए , सदा ही दूसरों का हित करना चाहिए । आप तो स्वयं ब्रह्मा जी के पुत्र हैं, फिर भी आप क्रोध के वश में कैसे हो गए ।  इस क्रोध के वशीभूत होकर आपने मुझ निरपराधी को, अकारण ही शाप दे दिया ।
इतना काहनें के बाद ,राजा ने कहा, गुरुवर अब मैं भी आपको शाप देता हूं ।  जिस क्रोध के कारण आपने मुझे शाप दिया है ,मैं भी आपको शाप देता हूं कि , क्रोध से भरा हुआ आपका यह शरीर नष्ट हो जाए । इस तरह वशिष्ठ और निमि ने एक दूसरे को शाप दे दिया । महाराज निमी को शाप मिल गया यह सुनकर, उनके राज्य के बहुत सारे ऋषियों ने मंत्र द्वारा राजा की आत्मा को उनके शरीर में ही रखा । क्योंकि राजा उस समय यज्ञ की दीक्षा लिए हुए थे । ऋषियोंने उन्हें चंदन आदि लगाया ,अनेक प्रकार की पुष्पों की मालाएं पहनाकर उनके द्वारा यज्ञ भी संपन्न कराया ।
यज्ञ संपन्न होते ही सारे देवता वहां पधारें । ऋषि-मुनियों ने उनका आदर सत्कार किया सारे देवता अति प्रसन्न थे । उन्होंने राजा निमि से कहा, महाराज आप अपना मनोवांछित वर मांग लीजिए ।  आप देव या मानव किसी भी शरीर को धारण कर सकते हैं । हम उस इच्छाकी पूर्ति अवश्य करेंगे । देवताओं की बातें सुनकर राजा ने कहा, देवराज इंद्र, मैं शरीर धारण करने के चक्र से मुक्त होना चाहता हूं । मैं कोई शरीर धारण नहीं करना चाहता । मेरी इच्छा है कि मैं समस्त प्राणियों के आंखों में वायु बनकर बिहार करता रहूं । जिसके फलस्वरूप, सारे जीव जिस स्थान से देखते हैं , मैं वहां रहूं । यह सुनकर देवताओं ने कहा , राजान, यदि आपकी यह इच्छा है तो, आप भगवती जगदंबा की आराधना कीजिए,वे इस इच्छा को पूर्ण करने में सक्षम है । इस समय देवी भगवती जगदम्बा ,आपके यज्ञ से आप पर अति प्रसन्न है ।देवराज की बात सुनकर, राजा निमि ने भगवती जगदंबा की स्तुति की । भगवती जगदंबा प्रसन्न होकर उसी समय वहां पर प्रकट हुई । वह सिंह पर विराजमान थी और उनकी शरीर से करोड़ों सूर्य के समान प्रकाश फैल रहा था । देवी ने राजा निमि से कहा, मैं तुम से अति प्रसन्न हूं । मन में जो भी इच्छा हो,  उसे मांग लो, अवश्य ही पूर्ण होगी । यह सुनकर राजा ने कहा, देवी मुझे बंधन से मुक्त करने वाला ज्ञान दीजिए, जिससे मुझे  ,जन्म- मरण के चक्र में ना पढ़ना हो । राजा की बात सुनकर देवी ने कहा, राजा निमि अभी तुम्हारे कुछ प्रारब्ध कर्म बाकी है।  इसीलिए अभी तुम्हें जन्म – मरण के चक्र से मुक्ति नहीं मिल सकती । किंतु तुम्हें अब शरीर नहीं धारण करना पड़ेगा । तुम समस्त जीवो के नेत्रों में वायु बनकर रहो । मैं तुम्हें ओ विद्या प्रदान करूँगी जिससे तुम जीव मुक्त हो जाओगे । इतना कहकर वहां उपस्थित मुनियों से मिलकर देवी जगदंबा अंतर्धान हो गई ।
उस समय राजा निमि की आत्मा उनके शरीर से निकल गई । परंतु उस स्थान पर उपस्थित ऋषियों ने उस शरीर को नहीं जलाया । काष्ठ आदि लेकर उसका मंथन ,आरंभ किया ताकि उससे राजा का कोई उत्तराधिकारी जन्म ले ले । कुछ समय बाद उस शरीर से एक दूसरा सुंदर बालक प्रकट हो गया । मानो , स्वयं राजा निमि ही हो । अरणीमंथनसे प्रकट होने के कारण, उस बालक  को मिथि/मिथिलेश  कहे गए ।  पिता के शरीर से उत्पन्न होने के कारण जनक कहलाए ।  निमी के विदेह होने के कारण, उनके कुल में उत्पन्न प्रत्येक राजा  राजा विदेह कहलाये । आगेचलकर उस कुल में उत्पन्न प्रत्येक राजा का नाम जनक हुआ ।
इस वंशके सभी राजा आत्मविद्याश्रयी अर्थात् ब्रह्मनिष्ठ होते आये हैं।
मिथिलाप्रदेश जिसे आजकल तिरहुत कहते हैं, उसके अन्तर्गत आजकल बिहारप्रान्तके दो जिले मुजफ्फरपुर और दरभंगा हैं। 'जनकपुर' प्रसिद्ध वैष्णव तीर्थ इसकी राजधानी थी,जो वर्तमानकालमें नेपालराज्यके अन्तर्गत है । यह सीतामढ़ीसे लगभग छ:- सात कोशपर है। राजा जनकका नाम 'शीरध्वज' और उनके छोटे भाईका 'कुशध्वज' था । 
।। जय श्री राम जय हनुमान।।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ