✓ ।।हिरन के पर्यायवाची।।
।।हिरन के पर्यायवाची।।
बारहसिंगा वनजीव,चारुलोचन सारंग।
मृग मृगान्य चीतल हिरन,कृष्णसार नारंग।।1।।
यहां नारंग शब्द पद पूर्ति के लिए रखा गया है, जिसका अर्थ नारंगी होता है। शेष 9 शब्द हिरन के पर्यायवाची है।
इंग्लिश एंटलोप (antelope) डियर (deer), ब्रॉकेट(brocket) बक (buck)फॉन(fawn)।
स्टैग (stag)डॉ (doe)हॉर्ट (hart)को क्लियर,
मिले हरिण सम्मान।।2।।
यहां पर आठ शब्द अंग्रेजी के और एक हरिण हिंदी का कुल 9 शब्द हिरन के पर्यायवाची हैं।
काला जीव कृष्णसार,कृष्ण को रथ खीचत।
सुरभि संभर औ कुरंग,रुप मनोहर सीचत।।3।।
यहां पर हिरन का नाम कृष्णसार कैसे हुआ यह बताया गया है सुरभि संभर और कुरंग ये तीन शब्द इस दोहे में हिरन के पर्यायवाची हैं।इस प्रकार इन तीन दोहों में इक्कीस शब्द हिरन के पर्यायवाची आए हैं।
हिरन के बारे में विशेष जानकारी—
(1) मृग नौ प्रकार के कहे गए हैं—मसूरु, रोहित, न्यंकु, संबर, वभ्रुण, रुरु, शश, एण और हरिण ।
(2) जिस प्रकार संबर और संभर एक ही हैं,उसी प्रकार हिरन और हिरण भी एक ही हैं।
(3) नर हिरण को स्टैग stag या बक buck कहा जाता है।
(4) मादा हिरण को डो doe कहा जाता है।
(5) युवा हिरण को फ़ॉन fawn कहा जाता है।
(6) सुरभि शब्द के कई मतलब होते हैं:-
सुगंध, खुशबू, इत्र, गाय, कमल, सल्फ़र, सोना, मीठी सुगंध, दिव्य गाय, सुखद शानदार, सुंदर आदि।
(7) कतिपय मान्यताओं के अनुसार सुरभि का अर्थ सुगन्ध होता है और सुरभी गाय को कहते हैं।पर वास्तव में ये दोनों शब्द सुरभी और सुरभि एक ही हैं ।सुरभि की परंपरा अधिक है।
।। धन्यवाद।।