आरक्षण
आरक्षण की राजनीति ने प्रतिभा को मिट्टी में मिला दिया!
सबको बराबर लाने की भावना ने विषमता को बढा दिया!!
कालकूट बन प्रतिभा का कर रहा हनन!
योग्यता का हो रहा दिन-रात मरन!!
सपा हो याबसपा कांग्रेस हो य भाजपा!
कुर्सी खातिर सबने इसका है माला जपा!!
सक्षम नहि कोई कसने को इनकी नकेल!
क्योंकि स्वार्थ वास्ते कर देते ये कोर्ट व संविधान को फेल!!
शिक्षा में निम्नस्तरीय कैसे बढाये ज्ञान रे!
जब आरक्षण करे उच्चस्तरीय का अपमान रे!!
इसके सारे पैमाने लगे है योग्यता को दबाने!
योग्यता को दबाना है, अराजकता को लाना!!
बनाना है समान सबको,तो दे दो अन्य प्रकार से मदद उनको!
बनाओ योग्य हर जन को,नहीं तकलीफ है किसी को!!
लेकिन रख देश गौरव का ध्यान,
आरक्षण हटाओ ए नेता महान!
ताकि योग्यता हो योग्य पदो पर आसीन,
न हो इसकी कमी से देश की छबि मलीन!
वैसे भी हमने झेल लिया है बहुत तेरी कहानी रे,
अबतो तुम्हारे जाने की है बारी रे!!
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ