हे लाल देह अंजनी लाल हनुमाना
हे लाल देह अंजनी लाल हनुमाना,
रौद्र रुप राम दूत राखे लखन प्राना ।
रोग-शोक चिन्ता भय भेद भावना,
नाश करें पल में भरें भक्ति भावना।।1।।
वीर बजरंगी बन्धु-बान्धव तात-मात,
कोरोना महामारी पड़े जन-जन गात।
लंकिनी कोरोना पर करें मुष्टिका घात,
सिंहिका जू मारि मानवता बचाओ तात।।2।।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ