बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

होनी अनहोनी

होनी क्या होकर रहती हैया हो जाने के बाद को होनी कहते है !
अनहोनी जब होती नहीं तो उसे अनहोनी क्यों सब कहते है !!
विषय विचारे हम सब मिल फिर भावी किसको कह सकते है !
जब पूर्व नियोजित है सब तब निनानबे के फेर में हम क्यों पड़ते है !

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ