1:-Direct रुप से उसकी बात को ज्यों का त्यों कहा या लिखा जाता है,जिसे direct narration या speech कहते हैं।
Example:-Ram said to Sita,"You are my friend."
यहाँ दो भाग दिखाई देते हैं, एक comma के बाहर होता है जिसे reporting part, clause या speech कहते हैंऔर इसकी क्रिया को reporting verb कहते हैं।
दूसरा भाग inverted commas के अंदर होता है जिसे मूलतः direct speech कहा जाता है जबकि इसी को reported part, clause या speech, भी कहते हैं।
2:-indirect रुप से उसकी बात को नियमानुसार बदल कर कहा या लिखा जाता है जिसे indirect narration या speech कहते हैं।
Example:-Ram told Sita that she was his friend.
।। Direct से Indirect बनाने के सामान्य नियम ।।
(a) reporting verb के बाद यदि कर्म हो या कर्म बनाने की आवश्यकता पड़ी हो तो उसे tell, tells, told, asked, ordered आदि में नियमानुसार बदलते हैं अन्यथा उसे ज्यों का त्यों रहने देते हैं।
(b) reporting part के कर्ता और कर्म को नहीं बदलते हैं।
(c)comma, inverted commas को गायब कर देते हैं।
(d) reporting और reported part को जोड़ने के लिए that,if आदि का प्रयोग नियमानुसार करते हैं।
(e)that आदि के बाद यदि I या proper noun आये तो उसे बड़े अक्षर में लिखते हैं अन्य सभी को छोटे अक्षरों में लिखते हैं।
(f) tense, personal pronoun, near सूचक शब्दों में परिवर्तन उनके नियमों के अनुसार करते हैं।
(g) reported part सभी प्रकार के वाक्यों को साधारण वाक्य में ही बदलते हैं।
(h) assertive,interrogative, imperative, optative और exclamatory sentences में परिवर्तन उनके नियमों के अनुसार करते हैं।
(1) Assertive Sentence साधारण वाक्य
(1)यदि reporting verb के बाद कर्म हो तो say to,says to,said to को क्रमशः tell,tell ,told में बदलते हैं।
(2)reporting और reported part को जोड़ने के लिए that का प्रयोग करते हैं।
(3)पूर्व के सभी नियमों का पालन करते हैं।
(4)आगे के नये नियमों को ध्यान में रखते हुवे परिवर्तन करते हैं।
Tenses में परिवर्तन के नियम
(1)यदि reporting verb present या future के किसी भी tense में हो तो reported speech की क्रिया का tense कभी नहीं बदलता है।
(2)यदि reporting verb past tense में हो तो reported speech की क्रिया का tense 1,2,3,4,5,6,क्रमशः 5,6,7,8,7और 8 में बदलता है
अन्य किसी क्रिया के tense में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
इसके लिए निम्नांकित chart की सहायता ले सकते हैं
यदि direct में हो तो indirect में हो जाता है
1:-v1st,v1st s,es V2nd
2:-do, does did
3:-is,are,am was, were
4:-has,have had
5:-verb 2nd. had+3rd
6:-was,were had been
7:-will,shall,. would, should
may,can might, could
8:-शेष क्रियाओं में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
Tense के नियमों के Exceptions
जब reported speech में सार्वभौमिक सत्य,वैज्ञानिक सत्य,ऐतिहासिक तथ्य,आदत, कहावत मुहावरे आदि हो तो उनकी क्रिया का tense नहीं बदलता है।
Personal pronouns में परिवर्तन
1:-reported speech के first person pronouns के कारक,लिङ्ग और वचन reporting speech के कर्ता के अनुसार बदलते हैं।
2:-reported speech के second person के pronouns के कारक,लिङ्ग और वचन reporting
speech के कर्म के अनुसार बदलते हैं।
3:-reported speech के third person के pronouns में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
दूरी अथवा समय सूचक शब्दों में परिवर्तन
This. that
These. those
Here. there
Now. then
Ago. before
Today thatday
Tonight thatnight
Tomorrow the next day
Yesterday the previous day
Last the previous
Next the following
Thus so
Hence thence
Hither thither
Just then
इस प्रकार से परिवर्तन सभी प्रकार के वाक्यों में करते हुवे उन वाक्यों के परिवर्तन के नियम लागू होतें रहते हैं।
जिन्हें अगले अंक में देखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें