तिथि कब हानिकारक
।।कौन सी तिथि कब हानिकारक।।
रबि हर दिसि गुन रस नयन मुनि प्रथमादिक बार।
तिथि सब नकाज नसावनी होइ कुजोग विचार।।
रबि को द्वादशी, सोम को एकादशी ,मंगल को दशमी,बुध को तृतीया, गुरु को षष्टी, शुक्र को द्वितीया और शनि को सप्तमी तो ये सभी कामों को बिगाड़ने वाली होती हैं, जिन्हें कुयोग समझा जाता है।
--/ इति --/
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ